भारत-कतर समझौता

प्रश्न-भारत और कतर के बीच दोहरे कराधान से बचने और आय पर कर के संबंध में वित्तीय वंचना की रोकथाम के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए गए थे-
(a) 7 अप्रैल, 1999 को
(b) 8 मार्च, 2000 को
(c) 15 जनवरी, 2000 को
(d) 7 अप्रैल, 2001 को
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 21 मार्च, 2018 को केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा भारत और कतर के बीच दोहरे कराधान से बचने और आय पर कर के संबंध में वित्तीय वंचना की रोकथाम हेतु किए गए समझौते में संशोधन हेतु मंजूरी प्रदान की गई।
  • कतर के साथ वर्तमान दोहरे कराधान वंचना समझौते (डीटीएए) पर 7 अप्रैल, 1999 को हस्ताक्षर किए गए थे।
  • यह समझौता 15 जनवरी, 2000 को लागू हुआ था।
  • संशोधित समझौते में नवीनतम मानक की सूचना के आदान-प्रदान हेतु प्रावधानों में सुधार किए जाने की व्यवस्था का गई है।
  • इसमें लाभ के सीमांकन का भी प्रावधान किया गया है जिससे ट्रीटी शॉपिंग को रोका जा सके और भारत के साथ हालिया हुई संधियों के प्रावधानों को शामिल किया जा सके।
  • संशोधित समझौता एक्शन 6 और जी-20 ओईसीडी आधारित क्षरण और लाभ परिवर्तन (बीईपीएस) परियोजना के एक्शन-14 के अंतर्गत आपसी समझौते की प्रक्रिया के अंतर्गत संधि के दुरुपयोग के विषय में न्यूनतम मानकों को पूरा करता है, जिसमें भारत बराबर का भागीदार है।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=177814