भारत और विश्व बैंक के मध्य समझौता

India Signs Loan Agreement with the World Bank for USD 250 Million for "First Programmatic Electricity distribution Reform Development Policy Loan for Rajasthan"

प्रश्न-हाल ही में भारत ने किस राज्य के लिए पहली कार्यक्रम बद्ध बिजली वितरण सुधार विकास नीति ऋण हेतु विश्व बैंक से 250 मिलियन डॉलर का ऋण समझौता किया?
(a) पंजाब के लिए
(b) राजस्थान के लिए
(c) हरियाणा के लिए
(d) उत्तर प्रदेश के लिए
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 31 मार्च, 2016 को भारत ने राजस्थान राज्य के लिए पहली कार्यक्रमबद्ध बिजली वितरण सुधार विकास नीति आईलीआरडी ऋण’ हेतु विश्व बैंक से 250 मिलियन डॉलर का आईबीआरडी ऋण समझौता किया।
  • कुल 250 मिलियन डॉलर की इस परियोजना को पूरी तरह से विश्व बैंक द्वारा वित्तीय सहायता दी जाएगी।
  • प्रस्तावित कार्यक्रमबद्ध प्रक्रिया का उद्देश्य सातों दिन 24 घंटे बिजली के लिए सभी कार्यक्रमों के अंतर्गत राजस्थान में वितरण क्षेत्र में परिवर्तन के लिए कार्यक्रम को समर्थन देना है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=46917
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=138438
http://www.worldbank.org/en/news/press-release/2016/03/31/government-of-india-world-bank-sign-usd250-million-agreement-support-electricity-distribution-sector-reforms-rajasthan
http://indiainbusiness.nic.in/newdesign/index.php?param=newsdetail/14174