भारत और बांग्लादेश के मध्य द्विपक्षीय व्यापार

प्रश्न-वित्त वर्ष, 2017-18 में भारत और बांग्लादेश के मध्य द्विपक्षीय व्यापार कुल कितने बिलियन डॉलर का रहा?
(a) 10.5 बिलियन डॉलर
(b) 9.5 बिलियन डॉलर
(c) 8.5 बिलियन डॉलर
(d) 11.5 बिलियन डॉलर
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • फेडरेशन ऑफ बांग्लादेश चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (FBCCI) के अध्यक्ष शेख फजल फहीम के अनुसार वित्त वर्ष, 2017-18 में भारत और बांग्लादेश के मध्य द्विपक्षीय व्यापार कुल 9.5 बिलियन डॉलर का रहा।
  • 15 जुलाई, 2019 को शेख फजल फहीम ने कोलकाता में आयोजित दो दिवसीय बी2 बी (B2B) व्यापार शिखर सम्मेलन में भाग लेने के दौरान यह जानकारी दी।
  • वित्त वर्ष, 2017-18 में बांग्लादेश द्वारा भारत को निर्यात 0.87 बिलियन डॉलर और भारत से आयात 8.6 बिलियन डॉलर का किया गया।
  • भारत द्वारा बांग्लादेश को कपड़ा बैंकिंग, दूरसंचार, बिजली रेलवे, सड़क, परिवहन, स्वास्थ्य, तकनीकी शिक्षा और इसके अलावा अन्य कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सहयोग प्रदान किया जा रहा है।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://economictimes.indiatimes.com/news/economy/foreign-trade/bangladesh-india-bilateral-trade-was-9-5-billion-in-fy2017-18-fbcci-president-sheikh-fazle-fahim/articleshow/70229327.cms