भारत और फ्रांस के मध्य समझौता-ज्ञापन

प्रश्न-17 दिसंबर, 2018 को केंद्रीय मंत्रिमंडल को भारत और फ्रांस के मध्य किस सहयोग हेतु समझौता-ज्ञापन से अवगत कराया गया?
(a) मानव संसाधन विकास के क्षेत्र में
(b) दिव्यांगता के क्षेत्र में सहयोग के लिए
(c) डाक क्षेत्र में सहयोग के लिए
(d) नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 17 दिसंबर, 2018 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल को भारतीय सौर ऊर्जा निगम लिमिटेड और फ्रांस राज्य स्वामित्व अनुसंधान कंपनी कमिसरीट ए. एल. एनर्जी एटॉमिक एट ऑक्स एनर्जीज आल्टरनेटिव्ज तथा फ्रांस की कंपनी ब्ल्यू स्टोरेज के मध्य हुए समझौता ज्ञापन से अवगत कराया गया।
  • दोनों देशों के मध्य इस समझौता-ज्ञापन पर हस्ताक्षर 3 अक्टूबर, 2018 को नई दिल्ली में किए गए थे।
  • इस समझौते का उद्देश्य-सौर पैनलों से चार्ज होने वाली बैट्रियों से युक्त ई-वाहनों को चार्जिंग स्टेशन उपलब्ध कराने की पायलट परियोजना के बारे में भविष्य में होने वाले सहयोग के संबंध में विचार-विमर्श के तौर-तरीकों को परिभाषित करना है।

लेखक-रमेशचन्द

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.pib.gov.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1556324