भारत और फिनलैंड के मध्य समझौता

Cabinet approves MoU between India and Finland for strengthening cooperation in the field of Tourism
प्रश्न-पर्यटन क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिए भारत ने किस देश के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं?
(a) स्विट्जरलैंड
(b) फिनलैंड
(c) नीदरलैंड
(d) फ्रांस
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 20 नवंबर, 2019 को पर्यटन के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिए भारत और फिनलैंड ने नई दिल्ली में एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।
  • भारत की ओर से केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), प्रह्लाद सिंह पटेल तथा फिनलैंड की ओर से वहां के आर्थिक और रोजगार मंत्री श्री नीमोहाराक्का ने हस्ताक्षर किए।
  • गौरतलब है कि भारत और फिनलैंड के मध्य लंबे समय से मजबूत राजनयिक और आर्थिक संबंध रहे हैं।
  • पर्यटन के लिए भारत में बड़ी संख्या में फिनलैंड के पर्यटक आते हैं, ऐसे में यह समझौता भारत के संबंधों के साथ आय में भी वृद्धि करेगा।
  • ध्यातव्य है कि वर्ष 2018 में फिनलैंड से कुल 21239 पर्यटक भारत आए। इसमें वर्ष 2019 में वृद्धि होने की प्रबल संभावना है।
  • समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर से पर्यटन के क्षेत्र में पर्यटन से संबंधित डेटा, ज्ञान और विशेषज्ञता आदि को साझा करने में सरलता होगी।
  • इसके साथ ही पर्यटन नीति की योजना, कार्यान्वयन तथा बहुपक्षीय विकास कार्यक्रमों तथा अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संस्थाओं की परियोजनाओं के संदर्भ में समान हित से जुड़ी भागीदारी को प्रोत्साहित करते हुए द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाना है।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.pmindia.gov.in/en/news_updates/cabinet-approves-mou-between-india-and-finland-for-strengthening-cooperation-in-the-field-of-tourism/

https://pib.gov.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=194753