भारत और जापान के मध्य एमओसी को स्वीकृति

प्रश्न-दिसंबर, 2018 में भारत और जापान के मध्य किसके सहयोग हेतु समझौता-ज्ञापन को मंजूरी प्रदान की गई?
(a) स्वास्थ्य व आरोग्य के क्षेत्र में
(b) सूचना और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में
(c) अंतरिक्ष विज्ञान, टेक्नोलॉजी तथा एप्लीकेशन के क्षेत्र में
(d) बाह्य अंतरिक्ष के शांतिपूर्ण इस्तेमाल के लिए
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • दिसंबर, 2018 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने स्वास्थ्य व आरोग्य के क्षेत्र में भारत और जापान के मध्य 29 अक्टूबर, 2018 को हस्ताक्षर हुए MoC को मंजूरी प्रदान की।
  • इस समझौता-ज्ञापन में दवा, शल्यचिकित्सा और आघात (ट्रामा) देखभाल के क्षेत्र में मानव संसाधन का विकास, क्लिनिक परीक्षण के लिए अत्याधुनिक परीक्षण प्रयोगशाला का निर्माण तथा जापानी भाषा शिक्षा केंद्र की स्थापना को शामिल किया गया है।

लेखक-रमेश चन्द

संबंधित लिंक…
https://www.biospectrumasia.com/news/49/12248/cabinet-approves-mou-between-india-japan-for-healthcare-and-wellness.html