भारत और चीन के विशेष प्रतिनिधियों की 21वीं दौर की सीमावार्ता का आयोजन

प्रश्न-हाल ही में भारत और चीन के विशेष प्रतिनिधियों के बीच सीमावार्ता का 2- दिवसीय 21वां दौर कहां आयोजित किया गया?
(a) बीजिंग
(b) दुजियांग्यान
(c) काठमांडू
(d) नई दिल्ली
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 24 नवंबर, 2018 को भारत और चीन के विशेष प्रतिनिधियों के बीच सीमावार्ता का 2-दिवसीय 21वां दौर दक्षिण-पश्चिम चीन के चेंग्दू शहर के पास दुजियांग्यान में आयोजित किया गया।
  • इसका नेतृत्व भारतीय पक्ष से राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल और चीनी पक्ष से चीनी राज्य काउंलिस और विदेशमंत्री वांग यी द्वारा किया गया।
  • रचनात्मक वार्ता में निम्नलिखित चर्चा की गई-


i. भारत और चीन सीमावर्ती इलाकों में शांति बनाए रखना,
ii. भारत-चीन पारस्परिक विकास साझेदारी पर काम करना,
iii. शुरुआत में भारत-चीन सीमा प्रश्न पर परस्पर स्वीकार्य समाधान पर काम करना,
iv. अप्रैल, 2018 में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच वुहान शिखर सम्मेलन में द्विपक्षीय संबंधों में हुई प्रगति की समीक्षा करना।

लेखक-राजेश कुमार सिंह

संबंधित लिंक…
https://www.moneycontrol.com/news/india/ahead-of-border-talks-china-says-differences-with-india-managed-properly-through-dialogue-3205071.html
https://economictimes.indiatimes.com/news/defence/ajit-doval-wang-yi-hold-india-china-border-talks/articleshow/66781245.cms