भारत और कतर के मध्य समझौता

Memorandum of Understanding between India and Qatar for promoting bilateral cooperation in the field of Information Communication Technology

प्रश्न-हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत और कतर के मध्य किस क्षेत्र में हुए समझौते को स्वीकृति प्रदान की?
(a) अंतरिक्ष क्षेत्र
(b) चिकित्सा क्षेत्र
(c) सूचना और प्रौद्योगिकी क्षेत्र
(d) कृषि क्षेत्र
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 4 मई, 2016 को केंद्रीय मंत्रिमंडल को भारत और कतर के मध्य सूचना और संचार प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में सहयोग के लिए हुए समझौते से अवगत कराया गया।
  • भारत और कतर ने क्रमशः 1 जनवरी, 2016 और 12 जनवरी, 2016 को इस क्षेत्र में सहयोग के लिए समझौता पत्र को मंजूरी दी थी।
  • इस समझौते से दोनों देशों के निजी इकाइयों, क्षमता निर्माण संस्थाओं, सरकारी और अन्य सरकारी संगठनों के बीच आईसीटी के क्षेत्र में सक्रिय सहयोग एवं आदान-प्रदान बढ़ेगा।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=144861
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=51761
http://uniindia.com/cabinet-apprised-of-mou-between-india-qatar-for-bilateral-cooperation-in-ict-il/india/news/470384.html