भारत और कंबोडिया के मध्य संधि

Cabinet approves Bilateral Investment Treaty between India and Cambodia to boost investment

प्रश्न-हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत और कंबोडिया के मध्य किसे बढ़ावा देने के लिए द्विवपक्षीय संधि को मंजूरी दी गयी?
(a) व्यापार
(b)निवेश
(c) आयात-निर्यात
(d)सांस्कृतिक आदान-प्रदान
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 27 जुलाई, 2016 को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत और कंबोडिया के मध्य निवेश को बढ़ावा देने के लिए द्विपक्षीय निवेश संधि को मंजूरी थी।
  • यह संधि दिसंबर, 2015 में केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा मंजूर भारतीय द्विपक्षीय निवेश संधि (BIT) के अनुसार पहली द्विपक्षीय संधि है।
  • इस संधि का उद्देश्य दोनों देशों के मध्य द्विपक्षीय निवेश प्रवाहों को बढ़ाने के उद्देश्य से एक-दूसरे के क्षेत्र से किसी अन्य देश में निवेशों को बढ़ावा और संरक्षण प्रदान करना है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=53278
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=147849
http://www.pmindia.gov.in/en/news_updates/cabinet-approves-bilateral-investment-treaty-between-india-and-cambodia-to-boost-investment/?comment=disable
http://www.uniindia.com/cabinet-approves-bilateral-investment-treaty-between-india-and-cambodia-to-boost-investment/india/news/570030.html