भारत और एडीबी के मध्य तमिलनाडु में पर्यटन बुनियादी ढांचे के विकास के लिए समझौता

The Government of India and ADB sign a $31 Million Loan Agreement to develop Tourism and boost Jobs in Tamil Nadu

प्रश्न-दिसंबर, 2018 में भारत सरकार एवं एडीबी ने किस राज्य में पर्यटन के क्षेत्र में बुनियादी ढांचे के विकास के लिए ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किया?
(a) गुजरात
(b) गोवा
(c) तमिलनाडु
(d) केरल
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 10 दिसंबर, 2018 को भारत सरकार एवं एडीबी केमध्य तमिलनाडु में पर्यटन के क्षेत्र में बुनियादी ढांचे के विकास के लिए 31 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किया गया।
  • इस समझौते का उद्देश्य राज्य में पर्यटन उद्योगको बढ़ावा देना है।
  • यह ऋण तमिलनाडु में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिएबुनियादी ढांचा विकास निवेश कार्यक्रम (InfrastructureDevelop-ment Investment Program for Tourism-IDIPT) के एक भाग के रूप में दिया गया।
  • इस परियोजना की कुल लागत 44.04 मिलियन डॉलर है, जिसमें से भारत सरकार 13.04 मिलियन डॉलर प्रदान करेगी। इस परियोजना के जून, 2020 तक पूर्ण होने की संभावना है।
  • इस समझौते से तमिलनाडु राज्य की सांस्कृतिक औरप्राकृतिक विरासत को संरक्षित किया जा सकेगा।
  • सितंबर, 2010 में 250 मिलियन डॉलर के साथ आईडीआईपीटी (IDIPT)को मंजूरी दियागया। जिसमें तमिलनाडु के साथ पंजाब, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड राज्य भी शामिलहै।
  • आईडीआईपीटी का लक्ष्य पर्यटन के माध्यम से स्थानीयलोगों में अवसरों का निर्माण करना तथा स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देना है।
  • एशियाई विकास बैंक की स्थापना 1966 में हुआ था। इसका मुख्यालय मनीला, फिलीपींस में है।

लेखक-अनुज तिवारी

संबंधित लिंक…

https://www.adb.org/news/adb-india-sign-31-million-loan-develop-tourism-boost-jobs-tamil-nadu

http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=186248