भारत-ऑस्ट्रेलिया विदेश एवं रक्षा सचिवों का संवाद (2+2), 2019

India-Australia 2 Plus 2 Foreign and Defence Secretaries' Meeting
प्रश्न-9 दिसंबर, 2019 को भारत-ऑस्ट्रेलिया विदेश और रक्षा सचिवों के संवाद (2+2) के तीसरे संस्करण का आयोजन कहां किया गया?
(a) कैनबरा
(b) नई दिल्ली
(c) मुंबई
(d) अहमदाबाद
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 9 दिसंबर, 2019 को भारत-ऑस्ट्रेलिया विदेश और रक्षा सचिवों के संवाद ने तीसरे संस्करण का आयोजन नई दिल्ली में किया गया।
  • विदेश सचिव विजय गोखले और रक्षा सचिव डॉ. अजय कुमार ने भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया।
  • जबकि ऑस्ट्रेलियाई प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व फ्रांसिस एडमसन, सचिव, विदेश मामलों के विभाग और ग्रेग मोरिआर्टी, सचिव, रक्षा विभाग ने किया।
  • प्रतिनिधिमंडल ने विदेश मंत्री डॉ.एस. जयशंकर से मुलाकात भी की।
  • दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय, राजनीतिक, आर्थिक, सुरक्षा और रक्षा सहयोग को प्रगाढ़ बनाने में हुई हालिया प्रगति का स्वागत किया।
  • उन्होंने हाल की क्षेत्रीय और वैश्विक गतिविधियों पर विचार-विमर्श किया।
  • उन्होंने भारत-प्रशांत क्षेत्र में शांति, समृद्धि और प्रगति के अपने साझा लक्ष्य को प्राप्त करने पर विचारों का आदान-प्रदान भी किया।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.mea.gov.in/newsdetail1.htm?7817/India-Australia-2-Plus-2-Foreign-and-Defence-Secretaries-27-Meeting-takes-place-at-Hyderabad-House-2c-New-Delhi

https://www.mea.gov.in/press-releases.htm?dtl/32178/IndiaAustralia_Foreign_and_Defence_Secretaries_Dialogue_2432