भारत एवं विश्व बैंक के मध्य ऋण समझौता

प्रश्न-27 जून, 2019 को भारत आंध्र प्रदेश एवं विश्व बैंक के मध्य आंध्र प्रदेश में सार्वजनिक स्वास्थ्य की गुणवत्ता सुधारने के लिए कितनी धनराशि के ऋण समझौते पर हस्ताखर किए गए?
(a) 328 मिलियन डॉलर
(b) 428 मिलियन डॉलर
(c) 228 मिलियन डॉलर
(d) 128 मिलियन डॉलर
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 27 जून, 2019 को नई दिल्ली में भारत सरकार, आंध्र प्रदेश सरकार और विश्व बैंक के मध्य आंध्र प्रदेश में सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता तथा जवाबदेही को बेहतर बनाने में सहायता के लिए 328 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए गए।
  • वर्ष 2017-18 में आंध्र प्रदेश ने स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए अपने कुल सार्वजनिक व्यय का 5% आवंटित किया था।
  • विगत दशक (2005-2015) में आंध्र प्रदेश में मातृत्व मृत्यु दर में 52% की गिरावट आई और शिशु मृत्यु दर प्रति 1000 जीवित जन्म पर 54 से घटकर 35 हो गई।
  • राज्य 93% महिलाएं संस्थानात्मक प्रसव को अपनाती हैं।
  • विश्व बैंक के उक्त ऋण से आंध्र प्रदेश को अपने सभी नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य देखभाल प्रदान करने के प्रयास को बढ़ाने में मदद मिलेगी।
  • इससे राज्य में गर्भवती महिलाओं और गैर-संचारी रोगों जैसे उच्च रक्तचाप, मधुमेह, गर्भाशय ग्रीवा कैंसर की उच्च जोखिम वाले लोगों के स्वास्थ्य देखभाल में मदद मिलेगी।
  • वर्तमान में आंध्र प्रदेश में औसतन प्रत्येक 5721 जनसंख्या के लिए एक प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल सुविधा और प्रत्येक 2 लाख जनसंख्या के लिए एक द्वितीयक एवं तृतीयक स्वास्थ्य देखभाल सुविधा उपलब्ध है।
  • विश्व बैंक द्वारा प्रदत्त 328 मिलियन डॉलर के ऋण की परिपक्वता अवधि 23.5 वर्ष है जिसमें 6 वर्ष की अनुग्रह अवधि शामिल है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.newsonair.com/Main-News-Details.aspx?id=366635
https://www.worldbank.org/en/news/press-release/2019/06/27/andhra-pradesh-health-services-world-bank-loan
http://www.pib.nic.in/Pressreleaseshare.aspx?PRID=1576040