भारत एवं ओईसीडी के मध्य समझौता

India and OECD sign agreement

प्रश्न-भारत किस वर्ष ‘अंतरराष्ट्रीय छात्र मूल्यांकन कार्यक्रम’ में शामिल होगा?
(a) 2021
(b) 2020
(c) 2022
(d) 2024
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 28 जनवरी, 2019 को नई दिल्ली में भारत एवं आर्थिक सहयोग एवं विकास संगठन (OECD) के मध्य वर्ष 2021 में आयोजित होने वाले ‘अंतरराष्ट्रीय छात्र मूल्यांकन कार्यक्रम (PISA) में भारत की भागीदारी हेतु समझौते पर हस्ताक्षर किए गए।
  • वर्ष 2021 में आर्थिक सहयोग और विकास संगठन द्वारा अंतरराष्ट्रीय छात्र मूल्यांकन कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।
  • वर्ष 2021 के अंतरराष्ट्रीय छात्र मूल्यांकन कार्यक्रम में भारत से केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS), नवोदय विद्यालय समिति (NUS) द्वारा संचालित स्कूल और संघ राज्यक्षेत्र चंडीगढ़ के स्कूल शामिल होंगे।
  • पीसा (PISA) एक त्रैवार्षिक अंतरराष्ट्रीय सर्वेक्षण है जिसका उद्देश्य 15 वर्ष की आयु के छात्रों के कौशल एवं ज्ञान का परीक्षण करते हुए विश्व भर की शिक्षा प्रणालियों का मूल्यांकन करना है।
  • कार्यक्रम में छात्रों का मूल्यांकन अध्ययन, गणित, विज्ञान और सहयोगात्मक समस्या समाधान के आधार पर किया जाता है।

लेखक-नीरज ओझा

संबंधित लिंक भी देखें…

http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=187830

http://www.newsonair.com/Main-News-Details.aspx?id=358822

https://indianexpress.com/article/education/india-ends-pisa-boycott-signs-pact-with-oecd-5558547/