भारत एवं एडीबी के मध्य समझौता

Government of India and the Asian Development Bank (ADB) Sign $300 Million Loan to Promote Further Fiscal Reforms in West Bengal

प्रश्न-हाल ही में भारत ने किस राज्य के वित्तीय सुधार हेतु एशियाई विकास बैंक (एडीबी) के साथ ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए?
(a) ओडिशा
(b) पश्चिम बंगाल
(c) जम्मू कश्मीर
(d) अरुणाचल प्रदेश
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 24 अक्टूबर, 2017 को भारत ने पश्चिम बंगाल में वित्तीय सुधार हेतु एशियाई विकास बैंक (एडीबी) के साथ 300 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किया।
  • समझौते का मुख्य उद्देश्य सार्वजनिक सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार करना है।
  • यह समझौता दूसरे पश्चिम बंगाल विकास वित्त कार्यक्रम हेतु किया गया।
  • इस कार्यक्रम का उद्देश्य राज्य में सार्वजनिक तथा निजी क्षेत्र का निवेश बढ़ाना, व्यय को कम कर राजस्व को बढ़ाना तथा वित्तीय प्रशासन सुधारों का विस्तार करना है।
  • इस समझौते पर भारत की तरफ से पश्चिम बंगाल के वित्त सचिव परवेज अहमद सिद्दकी तथा एडीबी के निदेशक केनीची योकोयामा ने हस्ताक्षर किए।

संबंधित लिंक
https://www.adb.org/news/300-million-loan-promote-further-fiscal-reforms-west-bengal
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=171899
http://pib.nic.in/newsite/PrintHindiRelease.aspx?relid=67821