भारत एवं इस्राइल के मध्य समझौता

Israel deal with India to supply complementary Naval MRSAM systems
प्रश्न-हाल ही में इस्राइल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज (IAI) ने निम्नलिखित में से किसके साथ समझौता किया है?
(a) भारतीय वायुसेना
(b) भारतीय थलसेना
(c) भारतीय नौसेना
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • जुलाई, 2019 में इस्राइल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज (IAI) ने भारतीय नौसेना एवं मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स को नौसैन्य एमआरएसएएम (मध्यम श्रेणी की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल) प्रणाली की आपूर्ति हेतु 50 मिलियन डॉलर का अनुवर्ती समझौता किया है।
  • समझौते के तहत इस्राइल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज द्वारा वायु रक्षा प्रणाली (ADS) के लिए पूरक प्रणाली उपलब्ध कराई जाएगी
  • समझौते में इस्राइल एयरोस्पेस की नौसैन्य मध्यम श्रेणी की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल की उप-प्रणालियों के लिए रख-रखाव और अन्य सेवाएं शामिल हैं।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.businesstoday.in/current/economy-politics/israel-inks-usd-50-mn-deal-with-india-to-supply-complementary-naval-mrsam-systems/story/365138.html

https://economictimes.indiatimes.com/news/defence/israel-aerospace-signs-50-million-follow-up-deal-with-indian-navy/articleshow/70257495.cms