भारत-एनएबीसीओएनएस में भारत-समझौता

प्रश्न-2 अप्रैल, 2019 को भारत ने कहां भारत-अफ्रीका कृषि ग्रामीण और विकास संस्थान (IAIARD) की स्थापना हेतु नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट एजेंसी (NABCONS) के साथ समझौता-ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया?
(a) अल्जीरिया
(b) मलावी
(c) मोरक्को
(d) तंजानिया
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 2 अप्रैल, 2019 को भारत ने मलावी में भारत-अफ्रीका कृषि ग्रामीण और विकास संस्थान (IAIARD) की स्थापना हेतु नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट एजेंसी (NABCONS) के साथ समझौता-ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया।
  • यह समझौता-ज्ञापन विदेश मंत्रालय और एनबीसीओएनएस के मध्य हस्ताक्षरित हुआ।
  • भारत अफ्रीकी देशों में कृषि से जुड़े वित्तीय और उद्यमशीलता विकास के क्षेत्रों में क्षमता को बढ़ावा देने की कोशिशों के एक हिस्से के रूप में यह समझौता हुआ है।
  • भारत-अफ्रीका कृषि ग्रामीण और विकास संस्थान एक अखिल-अफ्रीकी संस्थान होगा जिसमें मलावी के अलावा अन्य अफ्रीकी देशों के प्रशिक्षु भी अपने मानव संसाधन को विकसित करने और क्षमता निर्माण हेतु प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।
  • यह संस्थान भारत द्वारा अफ्रीकी देशों में विकसित अपनी तरह का पहला संस्थान होगा।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.mea.gov.in/press-releases.htm?dtl/31205/IndiaAfrica_Institute_of_Agriculture_and_Rural_Development

https://www.business-standard.com/article/news-ani/india-inks-mou-to-set-up-agriculture-rural-development-institute-in-malawi-119040201270_1.html