भारत ऊर्जा प्रारूपण फोरम की पहली कार्यशाला, 2019

First Workshop on India Energy Modelling Forum Held

प्रश्न-14-15 मार्च, 2019 के मध्य भारत ऊर्जा प्रारूपण फोरम की पहली कार्यशाला कहां आयोजित हुई?
(a) मुंबई
(b) जयपुर
(c) नई दिल्ली
(d) बंगलुरू
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 14-15 मार्च, 2019 के मध्य भारत ऊर्जा प्रारूपण फोरम (IEMF) की पहली कार्यशाला (First Workshop on India Energy Modelling Forum) नई दिल्ली में आयोजित हुई।
  • इस दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन नीति आयोग और संयुक्त राज्य अंतरराष्ट्रीय विकास एंजेसी (USAID) द्वारा पैसिफिक नॉर्थ वेस्ट नेशनल लैबोरेटरी (PNNL) के सहयोग से किया गया।
  • उल्लेखनीय है कि आईईएमएफ, विशेषज्ञों व नीति निर्माताओं को ऊर्जा तथा पर्यावरण के मुद्दों पर विचार करने का एक मंच है।
  • यह फोरम भारत के ऊर्जा भविष्य के संबंध में विचारों के आदान-प्रदान, परिदृश्य परिचर्चा व योजना निर्माण के लिए एक मंच उपलब्ध कराता है।
  • फोरम का लक्ष्य भारत सरकार तथा नीति निर्माताओं व विशेषज्ञों के बीच आपसी सहयोग और समन्वय को बेहतर बनाना है।
  • इसके अलावा फोरम ने भारतीय संस्थानों के क्षमता निर्माण और शोध के लिए भविष्य के क्षेत्र की पहचान करने का भी लक्ष्य निर्धारित किया।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=189418
http://pib.nic.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=1568865