भारत उत्सव का आयोजन

Festival of India in Fiji, Kiribati, Tonga, Vanuatu, Nauru, Tuvalu and Cook Islands from October, 2017 – March 2018

प्रश्न-अक्टूबर, 2017 से मार्च, 2018 के मध्य फिजी, किरीबाती, टोंगा, वानुआतू, नौरू, तुबालु और कुक द्वीप में भारत महोत्सव आयोजित किया जाएगा। इस दौरान अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन कहां आयोजित होगा?
(a) कुक द्वीप
(b) वानुआतू
(c) फिजी
(d) नौरू
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • अक्टूबर, 2017 से मार्च, 2018 के मध्य फिजी, किरीबाती, होंगा, वानुआतू, नौरू, तुवालु और कुक द्वीप में भारत महोत्सव का आयोजन किया जाएगा।
  • इस उत्सव के दौरान भारतीय संस्कृति को पेश किया जाएगा जिसमें शास्त्रीय और लोक नृत्य, खान-पान और अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन शामिल है।
  • यह उत्सव फिजी के 6 शहरों सुवा, नाडी, लाआटोका, लबासा, बा और किरीबाती में आयोजित होगा।
  • इसके अलावा भारत महोत्सव टोंगा, वानुआतू, नौरू, तुबालु और कुक द्वीप की राजधानियों में आयोजित किया जाएगा।
  • इस महोत्सव के दौरान 24-26 नवंबर, 2017 के मध्य फिजी में अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन का आयोजन किया गया।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=173153
http://pib.nic.in/newsite/PrintHindiRelease.aspx?relid=68950