भारत उजबेकिस्तान संयुक्त कार्यदल की 8वीं बैठक

8th Meeting of India-Uzbekistan Joint Working Group on Counter Terrorism

प्रश्न-16 जुलाई, 2019 को आतंकवाद निरोध पर भारत-उजबेकिस्तान संयुक्त कार्यदल की 8 वीं बैठक नई दिल्ली में आयोजित हुई। भारत की ओर इस बैठक की सह-अध्यक्षता किसने की?
(a) विजय गोखले
(b) महावीर सिंघवी
(c) संजीव अरोड़ा
(d) ए. गीतेश सरमा
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 16 जुलाई, 2019 को आतंकवाद निरोध पर भारत-उजबेकिस्तान संयुक्त कार्यदल की 8वीं बैठक नई दिल्ली में आयोजित हुई।
  • इस बैठक की सह-अध्यक्षता विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव (आतंकवाद निरोध) महावीर सिंघवी और उजबेकिस्तान के राजदूत फरहोद अजरीव (Farhod Azriev) ने की।
  • इस बैठक में संयुक्त कार्य समूह ने विश्वभर के आतंकवादी समूहों द्वारा और सीमापार आतंकवाद सहित अपने संबंधित क्षेत्रों में उत्पन्न खतरों की समीक्षा की।
  • इस कार्य समूह ने आतंकवाद और आतंकवाद के वित्तपोषण से मुकाबला करने, आतंकवादी उद्देश्यों हेतु इंटरनेट के उपयेाग को रोकने और विदेशी आतंकवादी लड़ाकों की वापसी सहित वर्तमान आतंकवाद विरोधी चुनौतियों के संदर्भ में विचारों का आदान-प्रदान किया।
  • संयुक्त कार्य समूह की अगली बैठक उजबेकिस्तान में होगी।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
https://mea.gov.in/press-releases.htm?dtl/31599/8th+Meeting+of+IndiaUzbekistan+Joint+Working+Group+on+Counter+Terrorism
http://www.newsonair.com/Main-News-Details.aspx?id=368628
https://www.business-standard.com/article/news-ani/india-uzbekistan-exchange-views-on-combating-terror-financing-119071700136_1.html