भारत-आसियान व्यापार शिखर सम्मेलन, 2019

प्रश्न-11-12 नवंबर, 2019 के मध्य भारत-आसियान व्यापार शिखर सम्मेलन का आयोजन कहां किया गया?
(a) जयपुर
(b) नई दिल्ली
(c) कोलकाता
(d) भुवनेश्वर
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 11-12 नवंबर, 2019 के मध्य भारत-आसियान व्यापार शिखर सम्मेलन (India-ASEAN Bussiness Summit), 2019 नई दिल्ली में संपन्न हुआ।
  • इस सम्मेलन की थीम-‘आज, कल और एक साथ’ (Today, Tomorrow, Togeter) थी।
  • उद्देश्य-भारत और आसियान देशों के बीच व्यापार को बढ़ाकर नई ऊंचाईयों पर पहुंचाना।
  • 10 आसियान देशों के 60 से भी अधिक प्रतिनिधियों और भारत के 200 से भी ज्यादा प्रतिनिधियों ने इस सम्मेलन में भाग लिया।
  • आयोजक-PHD चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री।
  • मुख्य अतिथि-पियूष गोयल

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…
https://pib.gov.in/Pressreleaseshare.aspx?PRID=1591284
http://indiatradefair.com/uploads/doc/pdf/Brochure_ASEAN_11-12_November2019.pdf