भारत-अल्जीरिया समझौता

Agreement between India and Algeria on Cooperation

प्रश्न-19 सितंबर, 2018 को भारत और अल्जीरिया के बीच अंतरिक्ष विज्ञान, प्रौद्योगिकी और अनुप्रयोगों के क्षेत्र में सहयोग हेतु हुए समझौते पर कहां हस्ताक्षर किए गए थे?
(a) नई दिल्ली
(b) मुंबई
(c) बंगलुरू
(d) अल्जीरिया
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 6 दिसंबर, 2018 को केंद्रीय मंत्रिमंडल को भारत और अल्जीरिया के बीच अंतरिक्षविज्ञान, प्रौद्योगिकी और अनुप्रयोगों के क्षेत्र में सहयोग हेतु हुए समझौते केविषय में जानकारी प्रदान की गई।
  • यह समझौता 19 सितंबर, 2018 को बंगलुरू में हस्ताक्षरित हुआ था।
  • यह समझौता पृथ्वी के दूर संवेदी, उपग्रह (Satellite) संचार और उपग्रह आधारित नेविगेशन, अंतरिक्ष विज्ञान और ग्रहों कीखोज, अंतरिक्ष यान और अंतरिक्ष प्रणाली और ग्राउंड सिस्टम तथा अंतरिक्षप्रौद्योगिकी अनुप्रयोगों सहित अंतरिक्ष विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं अनुप्रयोगों मेंसहयोग की संभावनाओं में सहायक होगा।
  • इस समझौते के अंतर्गत एक संयुक्त कार्य समूह गठित किया जाएगा जो इससमझौते की समयावधि और इसे लागू करने के उपायों सहित कार्रवाई की योजना तैयारकरेगा।
  • इस कार्य समूह में अंतरिक्ष विभाग/भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठनISRO और अल्जीरिया की अंतरिक्ष एजेंसी (ASAL) के सदस्य होंगे।
  • एंट्रिक्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड ग्राउंड स्टेशन की स्थापना हेतु अल्जीरियाईअधिकारियों के साथ बातचीत कर रहा है।
  • वर्ष 2010-16 के दौरान अल्जीरिया के 3 सूक्ष्म उपग्रह और एक नैनो-उपग्रह पीएसएलवी द्वारा लांच किए गए।

[विजय प्रताप सिंह]

संबंधित लिंक…

http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=186167

http://www.uniindia.com/~/cabinet-approves-agreement-between-india-and-algeria-on-cooperation-in-space-sciences-technologies/India/news/1428618.html