भारत-अमेरिका सामरिक सुरक्षा वार्ता का 9वां दौर

प्रश्न-13 मार्च, 2019 को भारत अमेरिका सामरिक सुरक्षा वार्ता का 9वां दौर कहां आयोजित किया गया था?
(a) न्यूयॉर्क
(b) वाशिंगटन डीसी
(c) नई दिल्ली
(d) मुंबई
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 13 मार्च, 2019 को भारत-अमेरिका सामरिक सुरक्षा वार्ता का 9वां दौर वाशिंगटन डीसी, अमेरिका में आयोजित किया गया था।
  • इसमें भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व विदेश सचिव विजय गोखले ने किया।
  • जबकि अमेरिका प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व एंड्रिया थॉम्पसन (शास्त्र नियंत्रण और अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा के राज्य सचिव) ने किया।
  • दोनों पक्षों ने वैश्विक सुरक्षा और अप्रसार चुनौतियों पर विस्तृत रूप से विचारों का आदान-प्रदान किया।
  • इसके अलावा दोनों पक्षों ने सामूहिक विनाश के हथियारों और उनके वितरण प्रणालियों के प्रसार को रोकने और आतंकवादियों और गैर-राज्य कर्ताओं द्वारा ऐसे हथियारों तक पहुंच से निषेध करने के लिए एक साथ काम करने पर सहमत हुए।
  • अमेरिका ने भारत में 6 परमाणु ऊर्जा संयंत्रों की स्थापना सहित द्विपक्षीय सुरक्षा और असैन्य परमाणु सहयोग को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्धता का आश्वासन दिया।
  • साथ ही अमेरिका ने परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह में भारत की प्रारंभिक सदस्यता के अपने मजबूत समर्थन की पुष्टि की।

विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.mea.gov.in/press-releases.htm?dtl/31154/IndiaUS+Strategic+Security+Dialogue
http://ddnews.gov.in/international/9th-round-india-us-strategic-security-dialogue-held-washington-dc