भारत-अमेरिका साझेदारी

US lawmakers introduce legislation seeking strengthening of US-India partnership
प्रश्न-हाल ही में किस देश ने भारत के साथ सुरक्षा साझेदारी को मजबूत बनाने के लिए कानून पेश किया?
(a) अफगानिस्तान
(b) अमेरिका
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) आयरलैंड
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 11 अप्रैल, 2019 को अमेरिकी सांसदों के द्वि-दलीय समूह ने प्रतिनिधि सभा में महत्वपूर्ण कानून एचआर 2123 पेश किया।
  • यह कानून अमेरिका-भारत के रणनीतिक साझेदारी को बढ़ाने तथा मजबूत करने के लिए पेश किया गया।
  • यह कानून इस बात की पुष्टि करता है कि भारत की रक्षा बिक्री को यूएस-इंडिया स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप फोरम के अनुसार प्राथमिकता दी जानी चाहिए।
  • गौरतलब है कि यह कानून सुनिश्चित करेगा कि अमेरिकी विदेश विभाग शस्त्र निर्यात नियंत्रण अधिनियम के उद्देश्यों के लिए भारत को नाटो सहयोगी के रूप में मानेगी।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.hindustantimes.com/india-news/us-lawmakers-introduce-legislation-seeking-strengthening-of-us-india-partnership/story-U3GCp85CEgWJ7sIsSFjDOO.html

http://www.newsonair.com/Main-News-Details.aspx?id=362127

https://www.moneycontrol.com/news/india/us-lawmakers-introduce-legislation-seeking-strengthening-of-us-india-partnership-3812851.html