भारत-अमेरिका समझौता

Signing of a Memorandum of Cooperation between India and USA

प्रश्न-हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा भारत और अमेरिका के बीच किस क्षेत्र में सहयोग हेतु द्विपक्षीय सहयोग-ज्ञापन पर हस्ताक्षर हेतु मंजूरी प्रदान की गई?
(a) सामरिक भागीदारी हेतु
(b) कानून प्रवर्तन प्रशिक्षण हेतु
(c) नौसैन्य साझा अभ्यास हेतु
(d) कृषि प्रौद्योगिकी हस्तांरण हेतु
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 7 फरवरी, 2018 को केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा भारत और अमेरिका के बीच कानून प्रवर्तन प्रशिक्षण हेतु द्विपक्षीय सहयोग-ज्ञापन पर हस्ताक्षर हेतु मंजूरी प्रदान की गई।
  • इस सहयोग-ज्ञापन पर अमेरिका के संघीय कानून प्रवर्तन प्रशिक्षण केंद्र (एफएलईटीसी) और भारत के पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो (बीपीआरएंडडी) के बीच हस्ताक्षर किया जाएगा।
  • इसके माध्यम से भारत-अमेरिका होमलैंड सुरक्षा संवाद के तत्वा धान में दोनों देशों के मध्य सहयोग में वृद्धि का मार्ग प्रशस्त होगा।
  • इस सहयोग-ज्ञापन से प्रशिक्षण, प्रशिक्षण सामग्री, प्रशिक्षकों की गुणवत्ता इत्यादि के मानकों में सुधार करने में मदद मिलेगी।
  • इससे देश में पुलिस बलों के कामकाज में सुधार होगा और स्मार्ट पुलिस की अवधारणा पूरी होगी।
  • ज्ञातव्य है कि नवंबर, 2010 में तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति की भारत यात्रा के दौरान दोनों पक्षों ने होमलैंड सुरक्षा संवाद (HSD) कार्यप्रणाली स्थापित करने पर सहमति व्यक्त की थी।
  • यह कार्य प्रणाली भारत-अमेरिका आतंकवाद विरोधी पहल पर हस्ताक्षर करने के अनुरूप है।

संबंधित लिंक
http://pib.gov.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1519595