भारत-अमेरिका संयुक्त युद्धाभ्यास

प्रश्न-हाल ही में ‘वज्र प्रहार, 2018’ नामक भारत-अमेरिका संयुक्त युद्धाभ्यास आयोजित हुआ-
(a) बीकानेर की महाजन फील्ड रेंज में
(b) जोधपुर में
(c) जयपुर में
(d) अजमेर में
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • नवंबर, 2018 में भारत, अमेरिका संयुक्त युद्धाभ्यास ‘वज्र प्रहार, 2018’ का आयोजन किया गया।
  • यह युद्धाभ्यास बीकानेर की महाजन फील्ड रेंज में आयोजित हुआ।
  • 19 नवंबर से आरंभ युद्धाभ्यास 2 दिसंबर तक चलेगा।
  • ‘वज्र प्रहार’ युद्धाभ्यास की शुरूआत वर्ष 2010 में हुई थी।
  • इससे ठीक पहले ‘वज्र प्रहार युद्धाभ्यास’ जनवरी, 2018 में अमेरिका में संयुक्त बेस लेविस मैकॉर्ड, सिएटल में आयोजित हुआ था।
  • ध्यातव्य है कि वर्ष 2012 से 2015 तक यह युद्धाभ्यास विभिन्न कारणों से आयोजित नहीं हो सका था।

संबंधित लिंक…
https://www.aninews.in/news/national/general-news/indo-us-joint-military-exercise-vajra-prahar-commences-in-jaipur201811191916340003/
https://www.timesnownews.com/india/article/indo-us-joint-military-exercise-vajra-prahar-commences-in-jaipur/316941
http://www.ssgcp.com/2018/%E0%A4%B5%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%B0-%E0%A4%AA%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A4%B9%E0%A4%BE%E0%A4%B0-%E0%A4%B8%E0%A4%82%E0%A4%AF%E0%A5%81%E0%A4%95%E0%A5%8D%E0%A4%A4-%E0%A4%B8%E0%A5%88%E0%A4%A8%E0%A5%8D/