भारत-अमेरिका रक्षा नीति समूह की 15वीं बैठक

5th meeting of the India-US Defence Policy Group (DPG)
प्रश्न-2 अगस्त, 2019 को भारत-अमेरिका रक्षा नीति समूह की 15वीं बैठक वाशिंगटन में आयोजित हुई। इस बैठक में भारतीय पक्ष का नेतृत्व किसने किया?
(a) श्रीपद येसो नाईक
(b) जी. मोहन कुमार
(c) संजय मित्रा
(d) आर.के. माथुर
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 2 अगस्त, 2019 को भारत-अमेरिका रक्षा नीति समूह की 15वीं बैठक वाशिंगटन में आयोजित हुई।
  • इस बैठक में भारतीय पक्ष का नेतृत्व रक्षा सचिव संजय मित्रा और अमेरिकी दल का नेतृत्व उप-रक्षा नीति मंत्री जॉन रूड (John Rood) ने किया।
  • इस बैठक में दोनों देशों ने रक्षा उद्योग और स्टार्ट-अप के बीच सहयोग हेतु अनुकूल नीतिगत माहौल बनाने के लिए सहमति व्यक्त की।
  • भारत-अमेरिका रक्षा नीति समूह दोनों देशों के मध्य आधिकारिक स्तर की बैठक हेतु एक शीर्ष तंत्र है।
  • यह समूह दोनों देशों के मध्य द्विपक्षीय सहयोग के सभी पहलुओं की व्यापक समीक्षा और मार्गदर्शन करता है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.indiatoday.in/india/story/india-us-agree-on-collaboration-in-defence-sector-1576717-2019-08-03

http://newsonair.com/Main-News-Details.aspx?id=369573&title=India%2C-US-agree-on-collaboration-in-defence-sector

https://theprint.in/defence/india-us-agree-to-boost-collaboration-in-defence-sector-start-ups/271696/