भारत-अमेरिका द्विपक्षीय 2+2 अंतर-सत्रीय बैठक, 2019

India-US hold a round of bilateral 2+2 intersessional meeting
प्रश्न-22 अगस्त, 2019 को भारत-अमेरिका द्विपक्षीय 2+2 अंतर-सत्रीय बैठक का आयोजन कहां किया गया?
(a) नई दिल्ली
(b) कैलिफोर्निया
(c) मुंबई
(d) न्यूयॉर्क
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 22 अगस्त, 2019 को भारत-अमेरिका द्विपक्षीय 2+2 अंतर-सत्रीय बैठक, 2019 कैलिफोर्निया (USA) में आयोजित हुई।
  • बैठक में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व विदेश मंत्रालय में संयुक्त सचिव गौरांगलाल दास और रक्षा मंत्रालय में संयुक्त सचिव वी. आनंदराजन ने किया।
  • जबकि अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व संयुक्त रूप से राजदूत एलिस वेल्स दक्षिण और मध्य एशियाई मामलों के राज्य के कार्यवाहक सचिव और भारत-प्रशांत सुरक्षा मामलों के रक्षा सचिव रान्डेल श्राइवर ने किया।
  • बैठक के दौरान दोनों पक्षों ने क्षेत्रीय विकास पर भी चर्चा की और एक स्वतंत्र, खुले, समावेशी, शांतिपूर्ण और समृद्ध भारत-प्रशांत के लिए अपनी खोज को आगे बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.mea.gov.in/press-releases.htm?dtl/31759/IndiaUS_hold_a_round_of_bilateral_2432_intersessional_meeting