भारत-अफ्रीका मंच शिखर सम्मेलन

India-Africa Forum Summit

प्रश्न-हाल ही में तीसरा भारत-अफ्रीका मंच शिखर सम्मेलन का आयोजन कहां किया गया?
(a) अहमदाबाद
(b) जयपुर
(c) नई दिल्ली
(d) जोधपुर
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 26-29 अक्टूबर, 2015 के मध्य तीसरे भारत अफ्रीका मंच शिखर सम्मेलन (3rd India-Africa Forum Summit) का आयोजन इंदिरा गांधी स्टेडियम कॉम्पलेक्स नई दिल्ली में किया गया।
  • उल्लेखनीय है कि भारत-अफ्रीका मंच भारत तथा अफ्रीकी देशों के बीच परस्पर संबंधों को मजबूत करने तथा विचार-विमर्श का आधिकारिक मंच प्रदान करता है।
  • इसका आयोजन अफ्रीकी यूनियन (AU) और भारत सरकार द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
  • इस मंच के प्रथम शिखर सम्मेलन का आयोजन अप्रैल, 2008 के दौरान तथा दूसरा शिखर सम्मेलन मई 2011 में इथियोपिया की राजधानी अदिश अबाबा में आयोजित किया गया था।
  • 26 अक्टूबर, 2015 को इस शिखर सम्मेलन की शुरूवात आधिकारिक स्तर के विचार-विमर्श से हुआ।
  • इस शिखर सम्मेलन में 54 अफ्रीकी देशों एवं अफ्रीकी संघ के प्रमुख नेताओं एवं प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया।
  • 29 अक्टूबर, 2015 को प्रधानमंत्री ने भारत अफ्रीका मंच शिखर सम्मेलन को संबोधित किया।
  • इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने अफ्रीकी देशों को कुल 10 अरब डॉलर के रियायती ऋण प्रदान करने की घोषणा की।
  • इसके अलावा प्रधानमंत्री ने 600 मिलियन अमेरिकी डॉलर की अनुदान सहायता की घोषणा की।
  • इसमें 100 मिलियन अमेरिकी डॉलर का भारत-अफ्रीका कोष और 10 मिलियन अमेरिकी डॉलर का भारत-अफ्रीका स्वास्थ्य कोष शामिल होगा।
  • उन्होंने अफ्रीकी छात्रों को 50,000 छात्रवृत्तियां प्रदान करने की तथा पूरे अफ्रीका में ई-नेटवर्क का विस्तार करने तथा यहां के लोगों की कार्यकुशलता बढ़ाने के लिए भी सहायता प्रदान करने की घोषणा की।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत-अफ्रीका मंच शिखर बैठक से इतर अफ्रीकी नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें कीं।
  • प्रधानमंत्री ने जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति रॉबर्ट मुगाबे तथा अफ्रीकी संघ की अध्यक्ष नकोसाजना डेलामिनी जुमा से मुलाकात की।
  • उन्होंने साझा हितों के मामलों के बारे में विचार-विमर्श किया, जिनमें संयुक्त राष्ट्र संघ सुधार तथा आतंकवाद से खतरा शामिल है।
  • प्रधानमंत्री ने भारत तथा जिम्बाब्वे के बीच द्विपक्षीय संबंधों के बारे में बातचीत की।
  • गौरतलब है कि राष्ट्रपति रॉबर्ट मुगाबे इस शिखर सम्मेलन के सह-अध्यक्ष रहे।
  • इसके अलावा प्रधानमंत्री ने दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति जैकब जुमा, युगांडा के राष्ट्रपति योहेरी मुसेवेनी, केन्या के राष्ट्रपति उहुरू केन्याट्टा तथा नाइजीरिया के राष्ट्रपति मोहम्मदु बुहारी से भी मुलाकात की।
  • उल्लेखनीय है कि भारत और अफ्रीका के बीच राजनीतिक बंधुत्व और एकता की मजबूत भावना 20वीं शताब्दी के कई दशक पहले से चली आ रही है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pmindia.gov.in/wp-content/uploads/2015/10/p2015102903.pdf
http://pmindia.gov.in/en/news_updates/india-africa-framework-for-strategic-cooperation/?comment=disable
http://www.mea.gov.in/media-briefings.htm?dtl/25984/Transcript_of_Media_Briefing_on_3rd_IndiaAfrica_Forum_Summit_October_16_2015
http://pmindia.gov.in/hi/news_updates/%E0%A4%A4%E0%A5%80%E0%A4%B8%E0%A4%B0%E0%A5%87-%E0%A4%AD%E0%A4%BE%E0%A4%B0%E0%A4%A4-%E0%A4%85%E0%A4%AB%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A5%80%E0%A4%95%E0%A4%BE-%E0%A4%AE%E0%A4%82%E0%A4%9A-%E0%A4%B6%E0%A4%BF-2/?comment=disable
http://pmindia.gov.in/hi/news_updates/%E0%A4%AD%E0%A4%BE%E0%A4%B0%E0%A4%A4-%E0%A4%85%E0%A4%AB%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A5%80%E0%A4%95%E0%A4%BE-%E0%A4%AE%E0%A4%82%E0%A4%9A-%E0%A4%B6%E0%A4%BF%E0%A4%96%E0%A4%B0-%E0%A4%B8%E0%A4%AE%E0%A5%8D/?comment=disable