भारत-अफगानिस्तान समझौता

प्रश्न-हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने स्वास्थ्य मंत्रालय के भारतीय खाद्य सुरक्षा तथा मानक प्राधिकरण और अफगानिस्तान के किस मंत्रालय के बीच खाद्य सुरक्षा और अन्य संबंधित क्षेत्रों के लिए सहयोग व्यवस्था पर हस्ताक्षर को मंजूरी प्रदान की?
(a) खाद्य सुरक्षा मंत्रालय
(b) उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय
(c) कृषि, सिंचाई और पशुधन मंत्रालय
(d) वाणिज्य मंत्रालय
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 4 अप्रैल, 2018 को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने स्वास्थ्य मंत्रालय के भारतीय खाद्य सुरक्षा तथा मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) और अफगानिस्तान के कृषि, सिंचाई और पशुधन मंत्रालय के बीच खाद्य सुरक्षा और संबंधित क्षेत्रों हेतु सहयोग व्यवस्था पर हस्ताक्षर को मंजूरी प्रदान की।
  • सहयोग के क्षेत्रों में शामिल हैं-
    (i) सूचना के संचार तथा आदान-प्रदान हेतु व्यवस्था बनाना।
    (ii) हित के चिह्नित विषयों, मुख्यतः आयात प्रक्रियाओं, गुणवत्ता नियंत्रण संचालन, बानगी (सैम्पलिंग), जांच, पैकेजिंग तथा लेबलिंग पर तकनीकी आदान-प्रदान में सहायता।
    (iii) समझौते में शामिल पक्षों की जिम्मेदारियों के अंतर्गत हित के अन्य विषय जिसे पारस्परिक तौर पर निर्धारित किया जाएगा।
    (iv) संयुक्त संगोष्ठियों, कार्यशालाओं का आयोजन, यात्राओं, व्याख्यानों तथा प्रशिक्षण कार्यक्रम आदि में सहायता करना।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=1527713