भारत-अफगानिस्तान में समझौता

प्रश्न-हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा भारत और अफगानिस्तान के बीच किस क्षेत्र में सहयोग हेतु समझौता-ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने को मंजूरी प्रदान की गई?
(a) सूचना प्रौद्योगिकी
(b) स्वास्थ्य, चिकित्सा
(c) मानव संसाधन विकास
(d) कृषि प्रौद्योगिकी
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 17 दिसंबर, 2018 को केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा भारत और अफगानिस्तान के बीच मानव संसाधन विकास के क्षेत्र में सहयोग हेतु समझौता-ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने हेतु मंजूरी प्रदान की गई।
  • इस समझौता-ज्ञापन से अफगानिस्तान में शैक्षिक संस्थानों के छात्रों और शैक्षणिक संस्थाओं को पंजीकृत करने और स्वयं (SWAYAM) पाठ्यक्रम का उपयोग करने की सुविधा प्राप्त होगी।
  • मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार अफगानिस्तान के छात्रों और शैक्षणिक संस्थाओं को आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान करेगा।
  • इस समझौता-ज्ञापन के माध्यम से भारत सरकार शिक्षा से जुड़े अन्य पहलों जैसे भारतीय राष्ट्रीय डिजिटल लाइब्रेरी (NDLI) आभासी प्रयोगशाला (Virtual Labs) और स्पोकेन ट्यूटोरियल आदि की तकनीक साझा करने की और पहुंच की सुविधा प्राप्त होगी।
  • भारत और अफगानिस्तान के विश्वविद्यालयों/संस्थानों के बीच संयुक्त रूप से मास्टर डिग्री कार्यक्रम स्थापित करने का भी प्रस्ताव है।
  • पाठ्यक्रमों को विकसित करने और अध्यापन कर्मियों के क्षमता निर्माण के क्षेत्र में भी मानव संसाधन विकास मंत्रालय अफगानिस्तान के उच्च शिक्षा मंत्रालय की सहायता करेगा।
  • इस समझौता-ज्ञापन के माध्यम से दोनों देशों ने अकादमिक योग्यताओं को पारस्परिक मान्यता प्रदान करने पर भी सहमति व्यक्त की है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.gov.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1556322