भारती एक्सा और विशफिन इन्श्योरेंस के बीच समझौता

Bharti AXA General Insurance to sell two-wheeler policies via WhatsApp
प्रश्न-हाल ही में भारती एक्सा जनरल इंश्योरेंस ने टू-व्हीलर कवर (बीमा) के त्वरित वितरण के लिए वेब एग्रीगेटर के साथ करार किया है-
(a) विशफिन इंश्योरेंस
(b) ब्रिक्सटन इंश्योरेंस
(c) कवरनेस्ट इंश्योरेंस
(d) बून इंश्योरेंस
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 30 अप्रैल, 2019 को ‘भारती एक्सा जनरल इंश्योरेंस’ ने सोशल मीडिया मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ‘व्हाट्सएप’ के जरिए पॉलिसियां बेचने की घोषणा की।
  • भारत एक्सा ने दो पहिया वाहन बीमा के त्वरित वितरण हेतु वेब एग्रीगेटर ‘विशफिन इंश्योरेंस’ के साथ करार किया है।
  • वेब एग्रीगेटर किसी वेबसाइट पर विभिन्न कंपनियों की बीमा पॉलिसियों के बारे में जानकारी संकलन और उसे प्रदान करने का काम करती है।
  • समझौते के तहत ‘विशफिन इंश्योरेंस’ के माध्यम से ‘बाई टू-व्हीलर इंश्योरेंस ऑन व्हाट्सएप’ सुविधा को लांच किया गया है।
  • यह सुविधा ‘विशफिन’ की बीमा से संबंधित शाखा ‘विशपॉलिसी’ की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
  • वृद्धि के लिहाज से भारतीय बीमा उद्योग के 2020 तक बढ़कर 280 बिलियन डॉलर तक पहुंच जाने का अनुमान है।
  • भारतीय बीमा उद्योग में 24 जीवन बीमाकर्ता तथा 39 गैर-जीवन बीमाकर्ता समेत कुल 63 बीमा कंपनियां (IBEF के अनुसार) शामिल हैं।
  • जनवरी, 2019 तक, गैर-जीवन बीमाकर्ता कंपनियों का सकल प्रत्यक्ष प्रीमियम 1.39 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच गया, जो कि वर्षानुवर्ष (Year-on-year) 12.65 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है।

लेखक-पंकज पांडेय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.businesstoday.in/current/policy/bharti-axa-general-insurance-to-sell-two-wheeler-policies-through-whatsapp/story/341884.html

https://www.thehindubusinessline.com/money-and-banking/bharti-axa-general-to-sell-two-wheeler-policies-via-whatsapp/article26991376.ece

https://www.livemint.com/money/personal-finance/bharti-axa-general-insurance-to-sell-two-wheeler-policies-via-whatsapp-1556615040918.html