भारतीय स्क्वैश रैकेट्स महासंघ (SRFI)

प्रश्न-15 जून, 2019 को भारतीय स्क्वैश रैकेट्स महासंघ (SRFI) के चुनावों में किसे महासचिव चुना गया?
(a) मुनीर सैत
(b) एन. रामचंद्रन
(c) धीरज सिंह
(d) साइरस पोंचा
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 15 जून, 2019 को भारतीय स्क्वैश रैकेट्स महासंघ (SRFI) की आम सभा की बैठक में देबेंद्रनाथ सारंगी को एक बार फिर महासंघ का अध्यक्ष चुन लिया गया जबकि राष्ट्रीय कोच साइरस पोंचा महासचिव बने।
  • द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता सारंगी और पोंचा दोनों ही 4 वर्ष (2019-2023) के लिए चुना गया है।
  • धीरज सिंह कोचिंग निदेशक होंगे जिनके साथ कोचों (प्रशिक्षकों) की एक टीम होगी।
  • श्रीकांत शेषाद्रि रेफारियों के निदेशक और मुनीर सैत अनुशासन समिति के प्रमुख होंगे।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://timesofindia.indiatimes.com/sports/more-sports/others/national-coach-cyrus-poncha-is-new-secretary-general-of-srfi/articleshow/69805072.cms
http://www.newindianexpress.com/sport/other/2019/jun/20/squash-rackets-federation-of-india-gets-new-director-of-coaching-1992774.html
https://www.business-standard.com/article/pti-stories/sarangi-re-elected-as-srfi-president-poncha-made-secretary-general-119061500601_1.html