भारतीय सेना को अमेरिकी विमान का मलबा प्राप्त

Indian Army patrol discovers wreckage of World War II us aircraft in Roing

प्रश्न-अप्रैल, 2019 को निम्नलिखित में से किस राज्य में द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान दुर्घटनाग्रस्त अमेरिकी वायुसेना के विमान का मलबा प्राप्त हुआ?
(a) अरूणाचल प्रदेश
(b) उत्तराखंड
(c) सिक्किम
(d) नगालैंड
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 30 मार्च, 2019 को भारतीय सेना के 12 सदस्यीय गश्ती दल द्वारा अमेरिकी वायुसेना के विमान का मलबा अरूणाचल प्रदेश के रोइंग जिले में खोज निकाला गया।
  • पांच फीट बर्फ के नीचे दबा यह मलबा द्वितीय विश्व युद्ध के समय का है।
  • लोअर दिबांग जिले के पुलिस से संबद्ध स्थानीय ट्रेकर्स से प्राप्त जानकारी के आधार पर रोइंग से 30 किमी. दूर सेना के एक गश्ती दल को भेजा गया था।
  • जानकारी लगभग के अनुसार द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान भारत से चीन को जाने वाला अमेरिकी विमान क्रैश हो गया था जिसमें बैठे लगभग 400 अमेरिकी सैनिक लापता हो गए थे।
  • अमेरिकी सरकार की डिफेंस प्रिजनर्स ऑफ वार/मिसिंग इन एक्सन एकाउंटिग एजेंसी द्वारा भारत में अमेरिकी सैनिकों के अवशेषों की खोज की जा रही है, जो युद्धोपरांत लापता हो गए थे।
  • उल्लेखनीय है कि अप्रैल, 2016 में भारत ने अमेरिकी वायु सेना के B-24 ‘हॉट ऐज हेल’ बमवर्षक विमान को अमेरिका को सौंप दिया था।
  • यह विमान भी जनवरी, 1944 में चीन के कुमिंग से असम के चबुआ के लिए उड़ान भर रहा था जो कि अरूणाचल प्रदेश में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।

संबंधित लिंक भी देखें…

http://pib.nic.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=1570045

https://www.business-standard.com/article/news-ani/indian-army-patrol-team-discovers-wreckage-of-ww-ii-vintage-us-air-force-aircraft-119040401065_1.html