भारतीय सीमा पार न करने वाली स्टील बाड़

India erecting new 'steel fence' along Pakistan, Bangladesh borders

प्रश्न-किन देशों से लगने वाली भारतीय सीमा के संवेदनशील क्षेत्रों में ने करने वाली इस्पात बाड (Non-Cut Steet Fence) लगाई जाएगी?
(a) पाकिस्तान
(b) बांग्लादेश
(c) A एवं B दोनों
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • जनवरी, 2020 में प्राप्त सूचना के अनुसार पाकिस्तान एवं बांग्लादेश से लगने वाली भारतीयसीमा में संवेदनशील एवं घुसपैठ वाले क्षेत्रों में न कटने वाली इस्पात बाड़’ लगाई जा रही है।
  • ध्यातव्य है कि असम के सिलचर में बांग्लादेश से लगने वाली भारतीयसीमा पर 7 किमी. खंड में प्रायोगिक परियोजना के तहत उक्त नई बाड़ लगाई गई है।
  • पंजाब के अमृतसर में पाकिस्तान से लगने वाली भारतीय सीमा के 60 किमी. खंड में उक्त बाड़ लगाई जा रही है।
  • उक्त बाड़ की लागत प्रति किमी. 2 करोड़ रुपए है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.thenorthlines.com/new-steel-fence-on-borders-along-pak-bangladesh/
http://www.uniindia.com/cut-proof-border-fencing-being-put-up-to-check-infiltration/india/news/1849714.html