भारतीय सहयोग से श्रीलंका में पहले मॉडल गांव का उद्घाटन

प्रश्न-भारत के सहयोग से चलाई गई आवासीय परियोजना ‘इंडियन हाउसिंग प्रोजेक्ट’ निम्नलिखित में से किस देश में संचालित है?
(a) बांग्लादेश
(b) अफगानिस्तान
(c) श्रीलंका
(d) मालदीव
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 7 जुलाई, 2019 को भारत के सहयोग से श्रीलंका के गम्पाहा में बने पहले मॉडल गांव का उद्घाटन किया गया।
  • इस अवसर पर श्रीलंका के आवास निर्माण और सांस्कृतिक मामलों के मंत्री सजिथ प्रेमदासा, पूर्व राष्ट्रपति चंद्रिका भंडारनायके कुमारतुंगा और भारत के कार्यवाहक उच्चायुक्त शिल्पक अंबुले उपस्थित थे।
  • 17.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर के भारतीय अनुदान की सहायता से पूरे श्रीलंका में 2400 मकानों के 100 मॉडल गांवों का निर्माण होगा।
  • उक्त 2400 मकान ‘इंडियन हाउसिंग प्रोजेक्ट’ से भिन्न हैं, जिसमें उत्तर-पूर्व श्रीलंका में युद्ध प्रभावित लोगों और बागान कर्मचारियों के लिए 60,000 आवास बनाए गये।
  • पूरे श्रीलंका में भारत की 70 से अधिक विकास परियोजनाएं चल रही हैं, जिसमें स्वास्थ्य, शिक्षा, कौशल विकास आवास आधारभूत ढांचे और व्यवसायिक प्रशिक्षण शामिल हैं।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://webcache.googleusercontent.com/search?q=cache:http://www.newindianexpress.com/world/2019/jul/07/sri-lanka-inaugurates-first-model-village-built-with-indian-assistance-for-war-affected-people-2000729.html
https://timesofindia.indiatimes.com/world/south-asia/sri-lanka-inaugurates-first-model-village-built-with-indian-assistance/articleshow/70115234.cms