भारतीय वायु सेना द्वारा अर्ध-मैराथन का आयोजन

Indian Air Force organises Half Marathon
प्रश्न-14 अप्रैल, 2019 को भारतीय वायुसेना द्वारा अर्ध मैराथन का आयोजन किसकी जन्मशती के अवसर पर किया गया?
(a) सुब्रतो मुखर्जी
(b) एस्पी इंजीनियर
(c) अर्जन सिंह
(d) प्रताप चंद्र पाल
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • भारतीय वायुसेना के दिवंगत मार्शल अर्जन सिंह डीएफसी की जन्मशती समारोह के एक हिस्से के रूप में 14 अप्रैल, 2019 को देश भर के 100 वायुसेना केंद्रों में एक अर्ध मैराथन का आयोजन किया गया।
  • 10 हजार से अधिक वायु सेना के योद्धाओं ने 100 वायुसेना केंद्रों पर 2.1 लाख किमी. की दूरी तय की।
  • भारतीय वायुसेना के मार्शल अर्जन सिंह भारतीय वायुसेना के पहले और एकमात्र ‘पांच सितारा’ (Five Star) रैंक के अधिकारी थे।
  • वर्ष 1966 में पद्म विभूषण से सम्मानित स्व. अर्जन का जन्म 15 अप्रैल, 1919 को तत्कालीन ब्रिटिश इंडिया के पंजाब के लियालपुर (अब पाकिस्तान के फैसलाबाद में) में हुआ था।
  • इनकी मृत्यु 16 सितंबर, 2017 को नई दिल्ली में हुई थी।

लेखक-बृजेश रावत

संबंधित लिंक भी देखें…

http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=189730

https://www.raksha-anirveda.com/indian-air-force-organises-half-marathon/