भारतीय वायु सेना के विमान को स्वदेशी बायो-जेट ईंधन से संचालित करने के लिए प्रमाणित किया गया

प्रश्न-24 मई, 2019 को भारतीय वायुसेना के किस विमान को स्वदेशी बायो-जेट ईंधन से संचालित करने के लिए प्रमाणित किया गया?
(a) एएन-65
(b) एएन-32
(c) SU-30
(d) एएन-75
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 24 मई, 2019 को भारतीय वायु सेना के रूस निर्मित ‘एएन-32’ विमान को स्वदेशी बायो-जेट ईंधन से संचालित करने के लिए प्रमाणित किया गया।
  • उल्लेखनीय है कि मिश्रित विमान ईंधन में 10 प्रतिशत तक स्वदेशी बायो-जेट ईंधन का उपयोग किया जाएगा।
  • गौरतलब है कि भारतीय वायु सेना ने विगत 1 वर्ष में इस हरित विमान ईंधन के लिए कई परीक्षण किए हैं।
  • इन परीक्षणों में अंतरराष्ट्रीय मानकों को ध्यान में रखा गया है।
  • इस अनुमोदन से स्वदेशी बायो-जेट ईंधन के उपयोग के लिए किए गए विभिन्न परीक्षणों को अनुमति मिली है।
  • ज्ञातव्य है कि CSIR-IIP (भारतीय पेट्रोलियम संस्थान) प्रयोगशाला, देहरादून ने वर्ष 2013 में पहली बार स्वदेशी बायो-जेट ईंधन का उत्पादन किया था।
  • परंतु व्यावसायिक इस्तेमाल के लिए ईंधन का परीक्षण नहीं हो पाया क्योंकि विमानन क्षेत्र में परीक्षण सुविधाओं का अभाव था।
  • यह जैव-ईंधन वृक्षों द्वारा प्राप्त तेल (TBO) की सहायता से तैयार किया जाएगा।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…
https://economictimes.indiatimes.com/news/defence/an-32-fleet-of-iaf-allowed-to-use-bio-jet-fuel/articleshow/69487040.cms
http://www.newindianexpress.com/nation/2019/may/24/iafs-an-32-aircraft-fleet-gets-go-ahead-to-operate-on-indigenous-bio-jet-fuel-1981301.html