भारतीय वायुसेना का विमान लापता

प्रश्न-जून, 2019 में भारतीय वायुसेना का परिवहन विमान लापता हो गया जिसका नाम था?
(a) एएन-32
(b) बीएन-32
(c) सीएन-34
(d) डीएन-30
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 3 जून, 2019 को भारतीय वायुसेना का परिवहन विमान एएन-32 अरूणाचल प्रदेश के पश्चिम सियांग जिले में लापता हो गया है।
  • यह परिवहन विमान असम के जोरहाट से दोपहर 12:27 बजे रवाना हुआ जिसे अरूणाचल प्रदेश के मेचुका स्थित एडवांस लैडिंग ग्रांउड (एएलजी) में उतरना था।
  • गौरतलब है कि एएन-32 परिवहन विमान में विंग कमांडर के नेतृत्व में 6 अधिकारियों सहित आठ चालक दल के सदस्य और पांच यात्रियों सहित कुल 13 लोग सवार थे।
  • ज्ञातव्य है कि एएन-32 परिवहन विमान को 1980 के दशक में भारतीय वायुसेना में शामिल किया गया था। जिसका प्रयोग पाकिस्तान और चीन सहित सीमावर्ती क्षेत्रों में सैनिकों की आपूर्ति एवं परिवहन के लिए किया जाता है।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.indiatoday.in/india/story/an-32-aircraft-not-traceable-yet-night-missions-to-be-carried-out-indian-air-force-1546156-2019-06-10