भारतीय रेल और रेल-टेल में समझौता

Indian Railways signs MoU with RailTel for Phase 2 of e-Office Execution

प्रश्न-13 जनवरी, 2020 को भारत रेलवे और रेल टेल के मध्य ई-ऑफिस के दूसरे चरण के क्रियान्वयन हेतु हुए समझौता-ज्ञापन के तहत रेल टेल 30 जून, 2020 तक एनआईसी के ई-ऑफिस प्लेटफॉर्म पर कितने उपयोगकर्ताओं को पंजीकृत करेगा?
(a) 25000 से अधिक
(b) 28000 से अधिक
(c) 35000 से अधिक
(d) 39000 से अधिक
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 13 जनवरी, 2020 को भारतीय रेल ने ई-ऑफिस के दूसरे चरण के क्रियान्वयन हेतु रेल-टेल के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
  • दूसरे चरण में रेल टेल 30 जून, 2020 तक एनआईसी के ई-आफिस प्लेटफॉर्म पर 39000 से अधिक उपयोगकर्ताओं को पंजीकृत करेगा।
  • उल्लेखनीय है भारतीय रेल ने 5 हजार से अधिक उपयोगकर्ताओं के लिए अपनी 58 यूनिटों में एनआईसी के ई-ऑफिस का पहला चरण सफलतापूर्वक लागू किया।
  • पहला चरण मार्च, 2020 तक पूरा किया जाना लक्षित था। किंतु यह कार्य समय से पहले पूरा कर लिया गया।
  • एनआईसी का ई-ऑफिस राष्ट्रीय सूचना केंद्र (एनआईसी) द्वारा विकसित क्लाउट आधिारित एक सॉफ्टवेयर है जिसे रेल-टेल के गुरुग्राम और सिकंदराबाद स्थित टीयर तीन अधिकृत केंद्र की तरफ से अपलोड किया गया है।
  • यह केंद्रीय सविचालय की ई-ऑफिस प्रक्रिया नियमावली पर आधारित है।
  • वर्तमान समय में लागू ई-ऑफिस के 4 माड्यूलों में फाइल मैनेजमेंट सिस्टम (ई-फाइल), नॉलेज मैनेजमेंट सिस्टम (केएमएस), कोलैबोरेशन एंड मेसेजिंग सर्विस (सीएएमएस) और पर्सनल इनफारमेशन मैनेजमेंट सिस्टम (पीआईएमएस) शामिल हैं।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
https://pib.gov.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=197395
https://www.business-standard.com/article/news-ani/indian-railways-signs-mou-with-railtel-for-phase-2-of-e-office-execution-120011301359_1.html