भारतीय रेलवे में आधुनिक सिग्नल प्रणाली की घोषणा

Modern Train Control System to be implemented on Indian Railways
प्रश्न-23 दिसंबर, 2019 को भारतीय रेलवे मंत्रालय ने किस तकनीक पर आधारित ट्रेन नियंत्रण प्रणाली का आधुनिकीकरण करने की घोषणा की?
(a) पोयनियर
(b) समयान्तराल
(c) इंटरलॉकिंग
(d) लांग टर्म इवोल्यूशन
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • 23 दिसंबर, 2019 को भारतीय रेल मंत्रालय ने लांग टर्म इवोल्यूशन (Long Term Evolution-LTE) आधारित मोबाइल ट्रेन रेडियो संचार (एमटीआरसी) प्रणाली को कार्यान्वित कर सिग्नल प्रणाली का आधुनिकीकरण करने का निर्णय लिया।
  • इसके माध्यम से सुरक्षा एवं लाइन क्षमता को बेहतर करने और अधिक रफ्तार से ट्रेनों के संचालन के लिए सिग्नल प्रणाली का उन्नयन करने की परिकल्पना की गई है।
  • रेल नेटवर्क की सिग्नल प्रणाली के आधुनिकीकरण का काम वर्ष 2018-19 में शामिल किया गया, जिसकी लागत 77912 करोड़ रु. होगी।
  • नीति आयोग एवं रेलवे के विस्तारित बोर्ड के साथ आर्थिक मामलों की कैबिनेट कमेटी से स्वीकृति मिलने के बाद इस प्रणाली को संपूर्ण रेल नेटवर्क पर लागू किया जाएगा।
  • इसमें निम्नलिखित कार्य शामिल हैं-
  • स्वचालित ट्रेन सुरक्षा प्रणाली
  • इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग प्रणाली
  • रिमोट निदानकारी एवं भविष्यसूचक रख-रखाव प्रणाली
  • लांग टर्म इवोल्यूशन आधारित एमटीआरसी प्रणाली
  • केंद्रीय यातायात नियंत्रण प्रणाली/ट्रेन प्रबंधन प्रणाली
  • पायलट प्रोजेक्ट के रूप में इसके तहत 1810 करोड़ रु. की लागत वाले 640 किमी. रूट के 4 कार्यों को मंजूरी दी गई है।
  • इन प्रोजेक्ट्स को पूरा करने की जिम्मेदारी भारतीय रेलटेल निगम लिमिटेड की 10 प्रतिशत स्वामित्व वाली मेसर्स रेलटेल इंटरप्राइजेज लिमिटेड को सौंपी गई है।

लेखक-राहुल त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=196049

https://indusdictum.com/2019/12/23/modern-train-control-system-to-be-installed-on-indian-railways-4-pilot-routes-sanctioned/