भारतीय रेलवे ने ऑनलाइन ऐप जारी किए

Indian Railways launches 3 online applications for all-India rollout to strengthen IT enablement
प्रश्न-8 नवंबर, 2019 को भारतीय रेलवे ने परिचालन प्रौद्योगिकी को सशक्त बनाने के लिए कितने ऑनलाइन ऐप जारी किए?
(a) 2
(b) 4
(c) 6
(d) 3
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • 8 नवंबर, 2019 को भारतीय रेलवे ने परिचालन प्रौद्योगिकी को सशक्त बनाने के लिए तीन नए ऑनलाइन ऐप जारी किए।
  • इस ऐप के माध्यम से रेल परियोजनाओं की सही निगरानी सुनिश्चित होगी, और डिजिटल इंडिया को बढ़ावा मिलेगा।
  • तीनों ऑनलाइन ऐप के नाम और विशेषताएं-
  1. सीआरएस (CRS) सेक्शन-मैनेजमेंट सिस्टम-यह प्रौद्योगिकी प्रणाली रेलवे परिसंपत्तियों के निर्माण रख-रखाव और विस्तार से जुड़ी है।
  • इसके अलावा इस एप्लिकेशन के माध्यम से टर्नआउट और लूप लाइंस में रेलगाड़ी की वृद्धि आदि शामिल है।

      2. रेल-रोड क्रॉसिंग जीएडी अनुमोदन प्रणाली-ऑनलाइन ई-गवर्नेंस प्लेटफार्म के लिए यह परियोजना रेल मंत्रालय और सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा तैयार की गई है।

  • इसके माध्यम से ओवर ब्रिज या रोड अंडर ब्रिज, सड़क निर्माण से संबंधित कार्यों में तेजी लाना है।
  • यह प्रणाली वर्ष 2014 से कार्य कर रही है।
  • टीएमएस फॉर कन्सट्रक्शनः यह एप्लिकेशन निर्माण और परियोजना संगनों द्वारा बनाई जाने, दोनों वाली नई रेल संपत्तियों के लिए है।
  • इसमें निर्माण के दौरान और निर्माण पूरा होने जाने, दोनों ही स्थितियों में परिसंपत्तियों से जुड़े डाटा नियमित रूप से इस पर अपलोड किए जा सकते हैं।

संबंधित लिंक भी देखें…

http://newsonair.com/Main-News-Details.aspx?id=374268

https://pib.gov.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=194351