भारतीय रिजर्व बैंक ने थोक जमा सीमा को दोगुना किया

प्रश्न-निम्न कथनों में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?
(1) भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने ‘थोक’ जमा राशि रु. 2 करोड़ या उससे अधिक के लिए परिभाषित किया है।
(2) पूर्व में यह सीमा रु. 1 करोड़ थी।
(3) इससे बैंकों की परिचालन स्वतंत्रता बढ़ने के साथ ही ‘थोक’ जमा पर अलग-अलग ब्याज दर निर्धारित कर सकेगें।
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) केवल 3
(d) 1, 2 एवं 3
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 7 फरवरी, 2019 को भारतीय रिजर्व बैंक ने एक बार में रु. 2 करोड़ या इससे अधिक की जमा राशि को ‘थोक जमा (Bulk Deposits)’ के रूप में घोषित करने का निर्णय लिया है।
  • पूर्व में यह सीमा रु. 1 करोड़ थी।
  • रिजर्व बैंक के इस निर्णय से बैंकों की परिचालन स्वतंत्रता बढ़ जाएगी।
  • ध्यातव्य है कि थोक जमा के संदर्भ में इससे पूर्व जनवरी, 2013 में दिशा-निर्देश जारी किए गए थे।
  • उस समय ‘थोक’ जमा को रु. 1 करोड़ या उससे अधिक के रूप में परिभाषित किया गया था।
  • उल्लेखनीय है कि ‘थोक जमा’ पर पहले से ही अलग-अलग ब्याज दर निर्धारण की छूट है।
  • नेशनल फेडरेशन ऑफ अर्बन कोआपरेटिव बैंक्स एंड क्रेडिट सोसाइटीज लिमिटेड (NAFCUB) ने इस प्रस्ताव का सुझाव दिया है।

लेखक-राजन शुक्ला

संबंधित लिंक भी देखें…

https://rbidocs.rbi.org.in/rdocs/PressRelease/PDFs/PR1878826EF6B7ED41436A882B26403D36AD1C.PDF

https://economictimes.indiatimes.com/wealth/personal-finance-news/single-deposit-of-rs-2-crore-and-more-to-qualify-as-bulk-deposit-rbi/articleshow/67882538.cms