भारतीय रिजर्व बैंक और सेंट्रल बैंक ऑफ संयुक्त अरब अमीरात के मध्य सहमति पत्र

MoU between Reserve Bank of India and Central Bank of United Arab Emirates on co-operation concerning currency swap agreement

प्रश्न-हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारतीय रिजर्व बैंक और सेंट्रल बैंक ऑफ संयुक्त अरब अमीरात के मध्य किस क्षेत्र में हुए सहमति पत्र को पूर्वव्यापी स्वीकृति प्रदान की?
(a) कर अपवंचन
(b) मुद्रा विनिमय
(c) बैंकिंग सुधार
(d) प्रशिक्षण
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 4 मई, 2016 को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारतीय रिजर्व बैंक और सेंट्रल बैंक ऑफ संयुक्त अरब अमीरात के मध्य मुद्रा विनिमय के क्षेत्र में सहयोग से संबंधित हुए सहमति पत्र को पूर्वव्यापी स्वीकृति प्रदान की।
  • दोनों केंद्रीय बैंकों के मध्य यह सहमति पत्र फरवरी, 2016 में हस्ताक्षरित हुए थे।
  • यह सहमति पत्र दोनों देशों के मध्य निकट आर्थिक संबंधों एवं सहयोग को और भी मजबूती प्रदान करेगा।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=144857
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=51769
http://www.thehindu.com/news/national/cabinet-approves-currency-swap-deal-with-uae/article8557734.ece