भारतीय मूल के विवेक हैलगेर मूर्ति को 19वें सर्जन-जनरल के रूप में अमेरिकी सीनेट की मंजूरी

प्रश्न-हाल ही में अमेरिकी सीनेट ने देश के सर्जन-जनरल के रूप में भारतीय मूल के किस व्यक्ति के नाम को मंजूरी प्रदान कर दी?
(a) पंकज भार्गव
(b) विवेक हैलगेर मूर्ति
(c) गुरदीप चढ्ढा
(d) कृष्णा मुखर्जी
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 15 दिसंबर, 2014 को अमेरिकी सीनेट ने अमेरिका के 19वें सर्जन-जनरल (19th Surgeon General of America) के रूप में भारतीय मूल के 37 वर्षीय अमेरिकी डॉक्टर विवेक हैलगेर मूर्ति (Vivek Hallegere Murthy) के नाम को मंजूरी प्रदान कर दी।
  • श्री मूर्ति इस पद पर पहुंचने वाले सबसे युवा और भारतीय मूल के पहले व्यक्ति हैं।
  • उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति बराक ओबामा ने नवंबर, 2013 में जन स्वास्थ्य मुद्दे से जुड़े शीर्ष प्रशासनिक पद पर श्री मूर्ति को नामित किया था।
  • अमेरिकी सीनेट में हुए आखिरी मतदान में श्री मूर्ति के नाम को 43 के मुकाबले 51 मतों से मंजूरी मिल गई।
  • अमेरिकी सीनेटर Dick Durbin ने मोटापे, तंबाकू से जुड़ी समस्या, अन्य बीमारियों से लड़ने की प्रतिबद्धता के लिए श्री मूर्ति की सराहना की।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://en.wikipedia.org/wiki/Vivek_Murthy
http://www.cbsnews.com/news/surgeon-general-nominee-finally-has-confirmation-vote/
http://www.jagran.com/news/world-indo-us-citizen-vivek-became-american-surgeon-general-11882302.html
http://www.thehindu.com/news/international/us-senate-confirms-vivek-murthy-as-surgeon-general/article6696471.ece