भारतीय मूल के दक्षिण अफ्रीकी पत्रकार का निधन

https://timesofindia.indiatimes.com/nri/prominent-indian-origin-journalist-dies-in-south-africa/articleshow/71462356.cms

प्रश्न-निम्न में से किस दक्षिण अफ्रीकी पत्रकार द्वारा मिस इंडिया साउथ अफ्रीका पीजेंट की शुरुआत की गई थी?
(a) आर्थर गोल्डस्टक
(b) लिम सैंपसन
(c) बेंजामिन प्रोगंड
(d) फारुक खान
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 3 अक्टूबर, 2019 को 77 वर्षीय भारतीय मूल के दक्षिण अफ्रीकी पत्रकार एवं सांस्कृतिक कार्यकर्ता फारुक खान का डरबन में कैंसर से निधन हो गया।
  • फारुक खान द्वारा पत्रकारिता के माध्यम से रंगभेद नीति का मुद्दा उठाया गया था।
  • फारुक खान के पूर्वज महाराष्ट्र से संबंधित थे।
  • फारुक खान द्वारा मिस इंडिया वर्ल्ड वाइड पीजेंट के तहत मिस इंडिया साउथ अफ्रीका पीजेंट की शुरुआत की गई। इससे प्रवासी भारतीय समुदाय के सैकड़ों युवतियों को अपने कॅरियर के लिए एक मंच मिला।

लेखक-रामकरन चौरसिया

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.theweek.in/wire-updates/international/2019/10/04/fes48-sa-indian-journalist.html
https://timesofindia.indiatimes.com/nri/prominent-indian-origin-journalist-dies-in-south-africa/articleshow/71462356.cms