भारतीय मुद्रा पर प्रतिबंध

Nepal govt bans use of Indian currency notes above ₹100

प्रश्न-किस देश के द्वारा सौ रुपये से उच्च मूल्य वर्ग के भारतीय मुद्रा को प्रतिबंधित कर दिया गया?
(a) नेपाल
(b) श्रीलंका
(c) मालदीव
(d) पाकिस्तान
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 13 दिसंबर, 2018 को नेपाल सरकार द्वारा 100 रुपये से अधिक मूल्य वर्ग के भारतीय मुद्रा को अपने यहां प्रतिबंधितघोषित कर दिया।
  • अतः अब 200,500 एवं 2000 हजार रुपये के नोटों का संचालन नेपाल में बंद कर दिया गया।
  • गौरतलब है कि इससे नेपाल में पर्यटन, व्यापारएवं विभिन्न भारतीय जो हिमालयी क्षेत्रों में रहते है, वे सब प्रभावित होंगे।
  • वर्ष 2016 में भारत सरकार द्वारा उच्चमूल्य वर्ग के मुद्रा का विमुद्रीकरण कर दिया गया था।

लेखक-अनुज तिवारी

संबंधित लिंक…

https://www.thehindu.com/news/international/nepal-govt-bans-use-of-indian-currency-notes-above-100/article25744609.ece

https://timesofindia.indiatimes.com/world/south-asia/nepal-bans-indian-currency-notes-of-over-rs-100-denomination/articleshow/67093283.cms