भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम, 2016 लागू

Bureau of Indian standards (BIS) Act 2016 brought into force with effect from 12th October, 2017

प्रश्न-किस तिथि से देश में भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) अधिनियम, 2016 लागू हुआ?
(a) 5 अक्टूबर, 2017
(b) 9 अक्टूबर, 2017
(c) 12 अक्टूबर, 2017
(d) 15 अक्टूबर, 2017
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 12 अक्टूबर, 2017 से देश में भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) अधिनियम, 2016 लागू हो गया।
  • यह अधिनियम संसद में विगत मार्च, 2016 में अधिसूचित किया गया था।
  • अभी तक देश में भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) अधिनियम, 1986 लागू था।
  • नए कानून के अनुसार जनहित में आवश्यक होने या मानव सुरक्षा, पशु अथवा वनस्पति के स्वास्थ्य, पर्यावरण की सुरक्षा या फिर अनुचित व्यापार रोकने अथवा राष्ट्रीय सुरक्षा के मद्देनजर आवश्यक होने पर सरकार किसी वस्तु या सेवा को अनिवार्य मानकीकरण व प्रमाणीकरण के दायरे में ला सकती है।
  • इस अधिनियम में कीमती धातुओं की वस्तुओं जैसे ज्वैलरी के लिए हॉल मार्किंग को अनिवार्य करने का प्रावधान किया गया है।
  • इसके प्रावधानों से न सिर्फ मेक इन इंडिया अभियान को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि उपभोक्ताओं को अच्छी क्वालिटी की सेवाएं और उत्पादों की उपलब्धता सुनिश्चित होगी।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=171705
http://www.bis.org.in/hi/bs/Hindi_BIS_Act_2016.pdf
http://www.business-standard.com/article/news-cm/bureau-of-indian-standards-bis-act-2016-brought-into-force-with-effect-from-12th-october-2017-117101400236_1.html