भारतीय महिला बैंक तथा न्यू इंडिया एश्योरेंस और भारतीय जीवन बीमा निगम के मध्य समझौता

प्रश्न- हाल ही में भारतीय महिला बैंक लिमिटेड ने अपने खाता धारकों को बीमा कवर उपलब्ध कराने के लिए किस बीमा कंपनी के साथ समझौता किया है?
(a) न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड और भारतीय जीवन बीमा निगम
(b) यूनाइटेड इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड और भारतीय जीवन बीमा निगम
(c) न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड और यूनाइटेड इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
(d) एसबीआई लाइफ एश्योरेंस और भारतीय जीवन बीमा निगम
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 16 अप्रैल, 2015 को भारतीय महिला बैंक लिमिटेड (Bhartiya Mahila bank Limited) ने अपने खाता धारकों को बीमा कवर उपलब्ध कराने के लिए न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड और भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के साथ समझौता किया।
  • उल्लेखनीय है कि इस समझौते के अंतर्गत भारतीय महिला बैंक अपने खाता धारकों को ‘प्रधान-मंत्री जन सुरक्षा बीमा योजना’और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना’के तहत बीमा कवर उपलब्ध कराएगी।
  • ध्यातव्य हो कि‘प्रधानमंत्री जन सुरक्षा बीमा योजना’और‘प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना’की घोषणा केंद्रीय बजट 2015-16 में की गई थी।
  • ‘प्रधानमंत्री जन सुरक्षा बीमा योजना’के तहत 12 रु. के वार्षिक प्रीमियम पर 18-70 वर्ष के व्यक्तियों को 2 लाख रु. का दुर्घटना बीमा प्रदान किया जाएगा। जिसमें दुर्घटना मृत्यु पर 2 लाख रु. राशि खाताधारकों को मिलेगी।
  • ‘प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना’के तहत 330 रु. के वार्षिक प्रीमियम पर 18-50 वर्ष आयु के व्यक्तियों को दुर्घटना या नैसर्गिक मृत्यु पर 2 लाख रु. की राशि प्रदान की जाएगी।
  • उल्लेखनीय है कि योजनाओं के तहत नामांकन की अवधि 1 जून, 2015 से 31 अगस्त, 2015 होगी।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.bmb.co.in/press-release/bharatiya-mahila-bank-ltd-new-india-assurance-co-ltd-and-life-insurance-corporation
http://www.thehindubusinessline.com/industry-and-economy/banking/bharatiya-mahila-bank-inks-mous-with-lic-new-india-assurance/article7126117.ece