भारतीय महिला धावक हिमा दास ने स्वर्ण पदक जीता

प्रश्न-13 जुलाई, 2019 को भारतीय महिला धावक हिमा दास ने क्लांदो मेमोरियल एथलेटिक्स प्रतियोगिता में किस वर्ग में स्वर्ण पदक जीता?
(a) 200 मीटर
(b) 100 मीटर
(c) 400 मीटर
(d) 5000 मीटर
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 13 जुलाई, 2019 को चेक गणराज्य में संपन्न क्लांवो मेमोरियल एथलेटिक्स (चेक गणराज्य) प्रतियोगिता में भारतीय महिला धावक हिमा दास ने 200 मीटर रेस में स्वर्ण पदक जीता।
  • इस तरह हिमा ने लगभग तीन हफ्तों के भीतर चौथा स्वर्ण जीता।
  • इससे पूर्व हिमा ने 2 जुलाई को पोंजनान एथलेटिक्स में पहला तथा 7 जुलाई को कुंटो एथलेटिक्स में दूसरा स्वर्ण पदक जीता था।
  • 20 जुलाई, 2019 को हिमा ने अपना चौथा स्वर्ण 400 मी. रेस स्पर्धा में प्राग, चेक गणराज्य में हासिल किया।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.jagranjosh.com/current-affairs/hima-das-gold-run-continues-pm-modi-president-sachin-tendulkar-praise-hima-das-gold-medal-1563773883-1