भारतीय महिला क्रिकेटर ने अंतरराष्ट्रीय T-20 क्रिकेट का सबसे तेज अर्द्धशतक बनाया

Smriti Mandhana Creates History, India Women Lose 1st T20I To New Zealand By 23 Runs

प्रश्न-हाल ही में किस भारतीय महिला क्रिकेटर ने अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में भारत की ओर से सबसे तेज अर्द्धशतक का रिकॉर्ड बनाया?
(a) स्मृति मंधाना
(b) हरमनप्रीत कौर
(c) मिताली राज
(d) दीप्ति शर्मा
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 6 फरवरी, 2019 को भारत की स्टार क्रिकेटर स्मृति मंधाना ने भारत की ओर से अंतरराष्ट्रीय महिला टी-20 में सबसे तेज अर्द्धशतक बनाया।
  • न्यूजीलैंड के विरुद्ध खेली जा रही शृंखला के पहले मैच में स्मृति मंधाना ने 24 गेंदों पर अपना अर्द्धशतक पूरा किया।
  • मंधाना ने अपने ही रिकॉर्ड को बेहतर किया, इससे पूर्व मार्च, 2018 में मंधाना ने इंग्लैंड के विरुद्ध अर्द्धशतक पूरा किया था।
  • मंधाना अंतरराष्ट्रीय महिला टी-20 में सबसे तेज अर्द्धशतक लगाने के मामले में 6वें स्थान पर हैं।
  • इस मामले में न्यूजीलैंड की सोफी डिवाइन शीर्ष स्थान पर हैं।
  • उन्होंने वर्ष 2005 में ‘बंगलुरू’ में भारत के विरुद्ध 18 गेंदों पर अर्द्धशतक पूरा किया था।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://sports.ndtv.com/cricket/smriti-mandhana-scores-fastest-t20i-half-century-by-an-indian-woman-1989097

https://www.hindustantimes.com/cricket/smriti-mandhana-scores-fastest-fifty-for-india-in-women-s-t20/story-i9JoUK0QxFIHwRweM3JPdJ.html